Sunday, August 7, 2011

चिड़िया डरती नहीं

क्या कभी सुनी है तुमने
किसी बीज के चटखने की आवाज ?
पौधा कब बाहर आता है
देखा कभी किसी ने ?
मिटटी को खोदे जाने पर
कभी चीत्कार नहीं की उसने
चिड़िया डरती नहीं कभी
सूखे पत्ते के गिरने से
हवाओ के तेज बहने पर
टहनियां नहीं होती परेशान
बादलों से घिर जाने पर
सूरज नहीं खोता अपनी गरमी
सदियों से रहा है यह चक्र
ऐसा ही
कोई नहीं करता शिकायत
किसी से
पर कब तक ?
इस आदमी ने
सब कुछ डाल दिया है
खतरे में
कुछ सजा तो देगी हमें
प्रकृति भी
चाहे वह कितनी ही दयावान क्यों न हो